Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उन्नाव रेप पीड़िता की हालत नाजुक, प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर दागे कई सवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की हालत नाजुक, प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर दागे कई सवाल

यूपी पुलिस के DGP ओपी सिंह ने कहा है कि पहली नजर में ट्रक के साथ पीड़िता के वाहन की टक्कर हादसा लग रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 29, 2019 10:41 IST
Unnao victim hurt in deadly collision, two killed, Priyanka Gandhi attacks BJP | India TV
Unnao victim hurt in deadly collision, two killed, Priyanka Gandhi attacks BJP | India TV

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले की पीड़िता और उसके वकील की हालत बेहद नाजुक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। दूसरी तरफ यूपी पुलिस के DGP ओपी सिंह ने कहा है कि पहली नजर में ट्रक के साथ पीड़िता के वाहन की टक्कर हादसा लग रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार की मांग पर घटना की CBI जांच के लिए तैयार है। सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता ने खुद ही कहा था कि उन्हें फिलहाल सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

वहीं, कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रियंका ने एक ट्वीट में लिखा कि रेप पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना चौंकाने वाली है। बीजेपी पर एक के बाद एक सवालों की बौछार करते हुए प्रियंका ने पूछा, ‘इस केस में चल रही CBI जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक बीजेपी में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?’


रायबरेली में हुआ था ऐक्सिडेंट
रायबरेली में रविवार को एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता युवती, उसके रिश्तेदार और वकील बैठे हुए थे। इस घटना में पीड़िता की चाची समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। रेप के मामले के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को पिछले साल 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। घटना के समय पीड़िता युवती और उसकी 2 रिश्तेदार अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद उसके (पीड़िता के) चाचा से मिलने जा रहे थे। 

Priyanka Gandhi | Facebook

प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार पर बड़ा हमला बोला है | Facebook

घटना के बाद मौके से फरार हो गया था ड्राइवर
लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि घटना में 2 महिलाओं की मौत हो गई। युवती और उसके वकील की हालत गंभीर है तथा लखनऊ में ट्रामा सेंटर में उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस पर फतेहपुर जिला का पंजीकरण प्लेट हैं।’ रायबरेली के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि ट्रक तेज गति से जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। इसी बीच ट्रक का चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने कार में टक्कर मार दी।’ घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement