![Unnao Rape Victim Uncle get Parole](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पैरोल दे दी है। बता दें कि रेप पीड़िता की चाची और मौसी की रायबरेली के निकट ट्रक की टक्कर में मौत हो गई थी। उनकी अंत्येष्टी के लिए कल चाचा रायबरेली जेल से पैरोल पर छूटेंगे और अंतिम संस्कार के बाद जेल वापस जाएंगे। गौर तलब है कि पीड़िता का परिवार मंगलवार सुबह से ही पैरोल के लिए धरने पर बैठा था।
पीड़िता अपने चाची ,मौसी और वक़ील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी जब ट्रक की टक्कर से पीडिता और वक़ील बुरी तरह घायल हो गए थे और पीडिता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी।