इस साल जुलाई में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई उन्नाव रेप पीड़िता को मंगलवार शाम दिल्ली के एम्स से छुट्टी दे दी गई। हालांकि अदालत ने युवती की सुरक्षा को देखते हुए उसे दिल्ली में ही ठहरने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी।
28 जुलाई को हुए इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, वहीं पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें इलाज के लिए पहले लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दोनों को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। युवती के रेप और उसकी रहस्यमय सड़क दुर्घटना दोनों ही मामले में इस समय सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी उन्नाव का पूर्व एमएलए कुलदीप सिंह सैंगर इस समय जेल में बंद है।
परिवार ने कहा गांव में जान को खतरा
इससे पहले मंगलवार सुबह इस मामले में दिल्ली की एक अदातल को यह जानकारी दी गई कि पीड़िता की सेहत में सुधार हो रहा है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इस मामले में यूपी के सचिव एवं पीड़िता के परिवार के सदस्य ने कोर्ट में रिपोर्ट भी पेश की। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने बताया कि पीड़िता को उसके गांव में जान का खतरा है। इसे देखते हुए कोर्ट ने पीड़िता को अगले सात दिनों तक एम्स के जय प्रकाश नारायण (जेपीएन) ट्रॉमा सेंटर के होस्टल में रखा जाए। कोर्ट 28 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करेगा।