Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उन्नाव रेप केस: सामने आया मृत पीड़िता और आरोपी शिवम का विवाह अनुबंध

उन्नाव रेप केस: सामने आया मृत पीड़िता और आरोपी शिवम का विवाह अनुबंध

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता, जिसके साथ आरोपी ने साल की शुरुआत में दुष्कर्म किया था और बीते गुरुवार को जिंदा आग के हवाले कर दिया था, उसी आरोपी ने कभी पीड़िता से शादी का वादा किया था, जिसका खुलासा दोनों के बीच हुए विवाह अनुबंध ने किया है।

Reported by: IANS
Published : December 09, 2019 15:21 IST
Unnao
Unnao

उन्नाव: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता, जिसके साथ आरोपी ने साल की शुरुआत में दुष्कर्म किया था और बीते गुरुवार को जिंदा आग के हवाले कर दिया था, उसी आरोपी ने कभी पीड़िता से शादी का वादा किया था, जिसका खुलासा दोनों के बीच हुए विवाह अनुबंध ने किया है। दुष्कर्म के मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी ने बीते साल जनवरी में पीड़िता से शादी करने को लेकर विवाह अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उसी साल दिसंबर में वह अपने वादे से मुकर गया।

अनुबंध में लिखा है, "हम यह घोषणा करते हैं कि हमने 15 जनवरी, 2018 को मंदिर में हिंदू परंपरा के अनुसार अपनी मर्जी से शादी कर ली है। हम दोनों एक साथ पति-पत्नी के तौर पर रह रहे हैं। हम इस अनुबंध पर हस्ताक्षर इसलिए कर रहे हैं, ताकि हमें किसी तरह की कानूनी परेशानी का सामना न करना पड़े।"

सूत्रों के अनुसार, आरोपी के परिवार ने पीड़िता को अपनाने से मना कर दिया था, क्योंकि वह उनसे नीची जाति की थी। इसके बाद ही पीड़िता ने अपने 'पति' के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी।

पीड़िता की ओर से केस लड़ रहे वकील एस. एन. मौर्य ने कहा कि शिवम पीड़िता को मामला वापस लेने और समझौता करने को लेकर धमकी देता था।

पीड़िता गुरुवार सुबह सुनवाई के लिए रायबरेली स्थित कोर्ट जा रही थी, इसी दौरान चार लोगों ने उसे जिंदा जला दिया। इन चारों में शिवम भी शामिल था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail