Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उन्नाव गैंगरेप: ऑडियो टेप से बड़ा खुलासा, विधायक ने पीड़ित परिवार से कही थी यह बात

उन्नाव गैंगरेप: ऑडियो टेप से बड़ा खुलासा, विधायक ने पीड़ित परिवार से कही थी यह बात

कल तक उन्नाव का बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर खुद को बेगुनाह बता रहे थे और साजिश की बात कह रहे थे। लेकिन आज विधायककी एक ऑडियो क्लिप सामने आई जिसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पीडित लड़की के चाचा से फोन पर बात कर रहे हैं।

Written by: India TV News Desk
Updated : April 11, 2018 0:07 IST
Unnao gangrape case
Image Source : INDIA TV Unnao gangrape case

नई दिल्ली: कल तक उन्नाव का बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर खुद को बेगुनाह बता रहे थे और साजिश की बात कह रहे थे। लेकिन आज विधायक की एक ऑडियो क्लिप सामने आई जिसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पीडित लड़की के चाचा से फोन पर बात कर रहे हैं। लड़की के चाचा ने मारपीट की घटना के बाद विधायक को फोन किया था जिसमें विधायक कह रहा है कि जो हो गया सो गया अब खत्म करो। उसके भाई अतुल सिंह ने जो गलती की उसे मानेगा और मिल-बैठकर बात करेंगे इसके साथ ही यह भी कह रहा है कि मामले को यहीं खत्म करेंगे।

ऑडियो टेप का कुछ अंश

कुलदीप सेंगर- मेरी बात सुनो...एक मिनट मेरी बात सुनो...

पीड़ित के रिश्तेदार- जी दद्दू..
कुलदीप सेंगर- देखो...अब भगवान की दया से ठीक हुए हो...लोग चाहते हैं ..ये लोग मर जाएं...ठीक है...
पीड़ित के रिश्तेदार- जी..
कुलदीप सेंगर- मतलब लड़ाई में सबका नुकसान होता है...हमारा तुम्हारा सबका...
पीड़ित के रिश्तेदार- जी..
कुलदीप सेंगर- तुम हमारे छोटे भाई हो..तुम आगे बढ़ो...हमने यही चीज तुमसे कही थी न..! 
पीड़ित के रिश्तेदार- जी..
कुलदीप सेंगर- और आप हमारे पास आइए...और घर में सब सदस्यों से कह दीजिए...
पीड़ित के रिश्तेदार- जी..
कुलदीप सेंगर- जो हुआ ...वो खत्म...हमारा तुम्हारा है...और हमारे पास आइए...हम तुम मिलकर नया अध्याय शुरू करते हैं...
पीड़ित के रिश्तेदार- जी...
कुलदीप सेंगर- अब हमारी तुम्हारी बात में बीच वाला कोई नहीं रहेगा...
पीड़ित के रिश्तेदार- नहीं..तो अतुल को क्या जरूरत थी...मैंने अतुल से ढंग से बात की थी...हमने कहा भैया...तुमको क्या जरूरत थी मारने पीटने की...
कुलदीप सेंगर- अतुल तुम्हारे ज्यादा सगे हैं..कि कोई दूसरा तुम्हारा ज्यादा सगा है...
पीड़ित के रिश्तेदार- अतुल सगे हैं...
कुलदीप सेंगर- अतुल सगे हैं तो बात खत्म हो गई...
पीड़ित के रिश्तेदार- हमने कहा..क्या कर रहे हो...फोन मिलाया था..हमने यही कहा...
कुलदीप सेंगर- अतुल अपने काम की मेरे सामने गलती मांगेंगे...महेश अपने काम की हमारे सामने गलती मांगेंगे...और हमारे तुम्हारे परिवार एक होकर रहेंगे..बस बात खत्म हो गई...
पीड़ित के रिश्तेदार- ठीक है..
कुलदीप सेंगर- और सबको कह दो...चुपचाप बैठें...और दद्दू से कल मिलें...अम्मा हमसे कल मिलेंगी...
पीड़ित के रिश्तेदार- ठीक है..
कुलदीप सेंगर- हम अम्मा को बैठाकर चाय पिलाएंगे..और सबको रोको...सबको मना करो...

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement