Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. चोरी हुआ अंडरवियर बना एक शख्स की हत्या की वजह, जानें क्या है पूरा मामला

चोरी हुआ अंडरवियर बना एक शख्स की हत्या की वजह, जानें क्या है पूरा मामला

क्या आपने कभी सुना है कि अंडरवियर की चोरी पर किसी की हत्या कर दी गई? ये सच है, एक चोरी हुआ अंडरवियर एक शख्स की हत्या की वजह बन गया है। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 26, 2021 19:35 IST
Underwear Theft Leads to Murder in UP’s Kanpur Dehat चोरी हुआ अंडरवियर बना एक शख्स की हत्या की वजह,
Image Source : REPRESENTATIONAL PIC (PTI) क्या आपने कभी सुना है कि अंडरवियर की चोरी पर किसी की हत्या कर दी गई?

कानपुर: क्या आपने कभी सुना है कि अंडरवियर की चोरी पर किसी की हत्या कर दी गई? ये सच है, एक चोरी हुआ अंडरवियर एक शख्स की हत्या की वजह बन गया है। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की है। यहां एक व्यक्ति ने अपने सहकर्मी की सिर्फ इसलिए चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसके सहकर्मी ने अंडरवियर चुराया था और फिर इसे पहन लिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना गुरुवार को कानपुर देहात में एक फैक्ट्री परिसर में हुई। मृतक की पहचान विवेक के रूप में हुई है। विवेक और आरोपी अजय कमरा साझा करते थे।

खबरों के मुताबिक, जब अजय ने विवेक को अपना अंडरवियर पहने देखा तो वह भड़क उठा। अकबरपुर के सर्कल ऑफिसर संदीप सिंह ने कहा, "सहकर्मियों ने कहा कि अजय की इस मुद्दे पर विवेक के साथ तीखी बहस हुई। बाद में, उसने सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और विवेक को बार-बार चाकू मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अजय फिर वहां से भाग गया।"

उसके सहकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यहां लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि विवेक के परिवार के सदस्यों को उसकी मौत की जानकारी दे दी गई है और वे कानपुर देहात पहुंचे हैं। शव को ऑटोप्सी के लिए मोर्चरी भेजा गया है।

उन्होंने कहा, "एक शिकायत के बाद, हमने अजय के खिलाफ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर भेजा गया है।" पुलिस फैक्ट्री के मालिक और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है कि वास्तव में ऐसा क्या हुआ जिसके कारण ये हत्या हुई।

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement