Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. भाई को राखी बांधने मायके आई थी महिला, रात में कट गई चोटी

भाई को राखी बांधने मायके आई थी महिला, रात में कट गई चोटी

हरदोई कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता समेत दो महिलाओं की चोटी कटने का मामला सामने आया है। बेहोश हो जाने के बाद महिलाओं को 100 नंबर की मदद से कछौना सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 08, 2017 21:20 IST
Hair cut
Hair cut

हरदोई (उप्र): जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता समेत दो महिलाओं की चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है। बेहोश हो जाने के बाद महिलाओं को 100 नंबर की मदद से कछौना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीएचसी पर तैनात डॉ. मुकेश गुप्ता ने बताया कि साइको के डॉक्टर की मौजूदगी न होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। वहां इनका संबंधित डॉक्टर द्वारा पूर्ण इलाज किया जाएगा। 

जानकारी मिली है कि गांव दीननगर की रहने वाली पूनम (19) पत्नी वीरेंद्र अपने भाई को राखी बांधने मायके आई थी। परिजनों ने बताया कि वह रात में कमरे के अंदर लेटी थी। सुबह चार बजे अचानक उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। मां जब दौड़कर वहां पहुंची तो देखा कि पूनम की चोटी कटी पड़ी है और वह बेहोश है। पूनम को परिजन सीएचसी ले गए।

चोटी कटने की दूसरी घटना कटियामऊ में हुई। लल्लन चौरसिया की 18 साल की बेटी राजकुमारी कमरे के अंदर लेटी थी। सुबह पांच बजे उसकी चुटिया कटी पाई गई और लड़की बेहोश पड़ी थी। सीएचसी में होश आने पर राजकुमारी ने बताया कि उसे जुगनू की तरह कोई रोशनी उसे अपने पास आती दिखी और वह बेहोश हो गई। बाल कब कट गए, उसे पता नहीं चला। पीड़िता को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने जांच-पड़ताल की। क्षेत्र में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement