Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: दो डिप्टी जेलर और 41 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेश: दो डिप्टी जेलर और 41 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित

भदोही जिला कारागार में तैनात दो डिप्टी जेलर और 41 कैदी कोरोना वायरस के संक्रमित हो गए हैं।

Reported by: Bhasha
Updated on: July 28, 2020 21:35 IST
उत्तर प्रदेश दो डिप्टी जेलर और 41 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश दो डिप्टी जेलर और 41 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित

भदोही (उत्तर प्रदेश): भदोही जिला कारागार में तैनात दो डिप्टी जेलर और 41 कैदी कोरोना वायरस के संक्रमित हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार शाम को बताया कि जिला कारागार में दो डिप्टी जेलर, सात सिपाही और 41 कैदियों समेत कुल 50 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि मामले आने के बाद एहतियाती उठाने के निर्देश दिए गए हैं। सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोविड-19 के कुल 95 मरीज सामने आए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूपी में 41 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 3,490 नये मामले 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 41 और मरीजों की मौत हो गई। साथ ही संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत हुई है। इनमें वाराणसी और बरेली में छह-छह लोगों की मौत हुई। इसके अलावा कानपुर नगर में पांच, लखनऊ में तीन, प्रयागराज, हरदोई, मुरादाबाद और बस्ती में दो-दो और झांसी, गोरखपुर, संभल, सहारनपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव, मैनपुरी, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बलरामपुर और अंबेडकरनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई। प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,497 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 के 3,490 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें बरेली में सबसे ज्यादा 335 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 268, लखनऊ में 247, जौनपुर में 191, गौतमबुद्ध नगर में 114, मुरादाबाद में 109 और लखीमपुर खीरी में 101 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,688 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 44,520 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में इस समय उपचाराधीन मामलों की संख्या 27,934 है।

इसके पूर्व, गृह विभाग और सूचना महकमे के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सोमवार को 91, 830 नमूनों की जांच की गई। राज्य में कल तक कुल 20, 33, 089 नमूनों की जांच हुई है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को पांच-पांच नमूनों के 2,746 पूल लगाये गये, जिनमें से 447 पॉजिटिव मिले। 10-10 नमूनों के कुल 87 पूल लगाये गये, जिनमें से आठ में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कुल 5,006 लोगों को अपने घर में पृथक-वास में रहने की अनुमति दी गई है। 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement