मेरठ (उत्तर प्रदेश): जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में एक दारोगा और दो बदमाश घायल हो गए। इन मुठभेड़ों के बारे में जानकारी देते हुए जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश मेरठ कॉलेज के सीताराम हॉस्टल पर आए हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने के इंसपेक्टर नीरज मलिक और अपराध शाखा की टीम ने छात्रावास को घेर लिया। पुलिस दल को देख बदमाशों ने उनपर गोलियां चलायीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हुई मुठभेड़ में एक गोली दारोगा आशु भारद्वाज के हाथ में गोली लगी है जबकि 25,000 रुपए का एक इनामी बदमाश घायल हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
पुलिस ने घायल दारोगा और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान संजय उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वह एक इंजीनियर के मकान में डकैती के मामले में वांछित भी था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।