उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो लोगों को एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान कवरपाल, मोनू और प्रमोद के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कवरपाल ने स्वीकार किया कि उसने, उसके बेटे मोनू और उसके भाई प्रमोद ने पंकज की हत्या कर दी क्योंकि वह कई महीने से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि रविवार रात कवरपाल और मोनू को तितावी पुलिस थानाक्षेत्र के करवारा गांव से गिरफ्तार किया गया। साथ ही हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है और घटने वाली रात से प्रमोद फारार है। गौरतलब है कि तितावी पुलिस थानाक्षेत्र के करवारा गांव में पंकज की शनिवार को हत्या दी गई थी। पंकज आरएसएस कार्यकर्ता है।