Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. जब न्यूज एंकर के पीछे पड़े मनचले, महिला हेल्पलाइन से भी नहीं मिली मदद

जब न्यूज एंकर के पीछे पड़े मनचले, महिला हेल्पलाइन से भी नहीं मिली मदद

एंकर का दावा है कि उसने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन किया और घटना की जानकारी दी लेकिन हेल्पलाइन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 30, 2018 16:26 IST
Damini anchor chasing
Damini anchor chasing

आगरा: यूपी के आगरा में घऱ लौट रही एक न्यूज एंकर का नशे में धुत मनचलों ने पीछा किया और अभद्र टिप्पणियां की। एंकर का दावा है कि उसने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन किया और घटना की जानकारी दी लेकिन हेल्पलाइन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद न्यूज एंकर ने घटना का पूरा ब्यौरा अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है।

न्यूज एंकर दामिनी के मुताबिक रविवार देर रात वह अपना काम खत्म कर घर लौट रही थी। उसी समय दो मनचलों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। दामिनी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, '25 जनवरी 2018 रात 8 बजे मैं भगवान टॉकीज़ से एम जी रोड पर जा रही थी। भगवान टॉकीज़ से ये दो नौजवान युवक,जो कि नशा किये हुए थे। मुझे इशारे करते हुए मेरे साथ साथ चलने लगे। मैंने पहले तो इनको नज़रअंदाज़ किया लेकिन थोड़ी देर बाद ये मुझसे बात करने की कोशिश करने लगे। सूरसदन पर आकर मैंने अपना रास्ता बदल लिया और दूसरी तरफ मुड़ गयी। वहीं ये लोग भी पीछे पीछे आ गए। जब मैं बहुत परेशान हो गयी तो मैं इन दोनों की गाड़ी के नम्बर की फोटो खींचने लगी तो पीछे बैठा युवक बोला कि नम्बर फ़र्ज़ी है। फिर जब मैंने उसकी फोटो ली तो वो अलग अलग पोज़ देने लगा। आप फोटो में देख सकते हैं। शर्म और डर नाम की कोई चीज़ इनके चेहरे पर दिखाई नहीं दे रही।

Damini facebook

Damini facebook

दामिनी ने आगे लिखा, 'मैंने घर आकर महिला हेल्प लाइन नम्बर '1090' पर फोन किया और अपनी कम्प्लेंट रजिस्टर करानी चाही।तो वहाँ मेरी बात सुनने के बाद बोला गया कि आपके पास कम्प्लेंट रजिस्टर का नम्बर आएगा। और आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कम्प्लेंट रजिस्टर नहीं मिला जहां मुझे 'महिला हेल्प लाइन' सेवा नाकाम होती दिखी।'

दामिनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा,'ये युवक तो चले गए बेशर्मों की तरह... पर मुझे शर्म आयी हमारी महिला हेल्प लाइन पर हमारी पुलिस पर सरकार पर जिसका कोई ख़ौफ़ इन बेशर्म लड़कों की शक्ल पे दूर दूर तक नज़र नहीं आ रहा।इन्होंने मेरे साथ जो किया वो गुनाह इतना बड़ा नहीं था।पर ऐसी मानसिकता वाले ये लड़के जिन्हें पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं यही लड़के आज अगर किसी को छेड़ रहे है तो कल किसी का बलात्कार भी इसी बेशर्मी से कर के किसी लड़की की ज़िंदगी बर्बाद कर देंगे।'

दामिनी की शिकायत पर महिला हेल्पलाइन 1090 के प्रभारी आईजी नवनीत सिकेरा ने कहा कि इसके लिए हम दामिनी से माफी मांगते हैं। हमने हेल्पलाइन के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों की पहचान उबैदुल्लाह और सबाहुद्दीन के रूप में हुई है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement