Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अयोध्या राम मंदिर: जानिए क्यों निर्माण स्थल पर जमीन में 2000 फीट नीचे रखा जाएगा 'टाइम कैप्सूल'

अयोध्या राम मंदिर: जानिए क्यों निर्माण स्थल पर जमीन में 2000 फीट नीचे रखा जाएगा 'टाइम कैप्सूल'

राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य रामेश्वर चौपाल ने कहा कि रामजन्मभूमि के इतिहास को सिद्ध करने के लिए जितनी लंबी लड़ाई कोर्ट में लड़नी पड़ी है, उससे यह बात सामने आई है कि अब जो मंदिर बनवाएंगे, उसमें एक 'टाइम कैप्सूल' बनाकर के 2000 फीट नीचे डाला जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 26, 2020 22:23 IST
Time capsule to be placed 2000 feet under Ayodhya Ram Mandir- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Time capsule to be placed 2000 feet under Ayodhya Ram Mandir

लखनऊ/नई दिल्ली। राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य रामेश्वर चौपाल ने आज रविवार को कहा कि रामजन्मभूमि के इतिहास को सिद्ध करने के लिए जितनी लंबी लड़ाई कोर्ट में लड़नी पड़ी है, उससे यह बात सामने आई है कि अब जो मंदिर बनवाएंगे, उसमें एक 'टाइम कैप्सूल' बनाकर के 2000 फीट नीचे डाला जाएगा। कामेश्वर चौपाल ने इसका कारण बताते हुए कहा कि जमीन में 2000 फिट नीचे टाइम कैप्सूल इसलिए रखा जाएगा ताकि भविष्य में जो कोई भी राम मंदिर के इतिहास के बारें में अध्ययन करना चाहता हो, उसे केवल राम जन्मभूमि से सम्बंधित तथ्य मिलेंगे।

बता दें कि, आने वाली 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम अयोध्या में सम्पन्न होगा। राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या जाएंगे। इस कार्यक्रम में कुल 200 लोगों के शामिल होने की उम्मीदर है। राम मंदिर के भूमिपूजन का मुहूर्त 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकेंड से 12 बजकर 15 मिनट 47 सेकेंड तक है। यानी प्रधानमंत्री 32 सेकंड में भूमि पूजन करेंगे। पीएम के हाथों आधारशिला के रूप में 5 नक्षत्रों की परिचायक पांच रजत शिलाएं रखी जाएंगी।

रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 32 सेकंड में नंदा, जया, भद्रा, रिक्ता और पूर्णा के रूप में 5 शिलाओं का पूजन करेंगे और उन्हें मंदिर की नींव में स्थापित की जाएंगी। ये शिलाएं चांदी की होंगी और ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास ने इन्हें तैयार करवाया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement