नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार की रात उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 3 बदमाशों को घेर लिया जिसके बाद उनके साथ जबर्दस्त मुठभेड हुई। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई जिसमें 3 बदमाश घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात 9 बजे के आसपास हुई इस मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाशों को तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से घायल हुए बदमाशों का नाम सद्दाम उर्फ गौरी (29), उस्मान (33) और दिलीप (19) है। इनमें से सद्दाम दिल्ली के बिंदापुर इलाके का रहने वाला है जबकि उस्मान और दिलीप मेरठ के निवासी हैं।
बदमाशों ने पुलिस पर झोंकी फायरिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ के टीपी नगर या ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में हुई मुठभेड़ में सद्दाम के दोनों पैरों में, जबकि बाकी दोनों बदमाशों के एक-एक पैर में गोली लगी है। जब मुठभेड़ शुरू हुई उस वक्त बदमाश एक शेवरले बीट कार में सवार थे। बताया जाता है कि बदमाशों ने पुलिस पर भी कई राउंड गोलियां चलाईं, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस इन बदमाशों के लिए काफी दिनों से जाल बिछा रही थी, लेकिन हर बार ये चकमा दे जाते थे। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और अब ये बदमाश पुलिस के शिकंजे में हैं।
पुलिस से लूट ली थी एके-47
आपको बता दें कि सद्दाम और उसके अन्य साथियों ने सन 2014 में यूपी पुलिस की टीम से बागपत में नीरज बबानिया गैंग के एक शार्प शूटर अमित भूरा को छुड़ा लिया था। उस घटना में बदमाशों ने पुलिस से 2 एके-47 राइफल और एक स्वचालित राइफल भी लूट ली थी। कुख्यात अपराधी सद्दाम कई महीने से दिल्ली के एक मकोका केस में भी फरार चल रहा था। मुठभेड़ में घायल होने वाले तीनों बदमाशों पर यूपी पुलिस का 25-25 हजार का इनाम भी था।