Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP: एक गांव में तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, ग्रामीणों में बैठा डर

UP: एक गांव में तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, ग्रामीणों में बैठा डर

हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र के मौजा नगला बंजारा गांव में एक साथ तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया।

Reported by: Bhasha
Published on: April 21, 2020 17:16 IST
Representational pic- India TV Hindi
Representational pic

हाथरस (उप्र): हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र के मौजा नगला बंजारा गांव में एक साथ तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी प्रकाश मोहन ने मंगलवार को बताया कि सादाबाद तहसील के सहपऊ विकास खंड क्षेत्र के मौजा नगला बंजारा गांव में घुमंतू समुदाय के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में 80 साल की एक महिला, 45 साल का एक व्यक्ति और 15 माह की एक बच्ची शामिल है। उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों के परिजन का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वे सभी स्वस्थ पाए गए हैं। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इनकी जांच भी जल्द ही की जाएगी।

इस बीच, गांव में 12 घंटे के दौरान तीन लोगों की मौत से ग्रामीणों में भी भय व्याप्त हो गया है। दरअसल, गांव नगला बंजारा के अधिकांश लोग घुमंतू समुदाय के हैं और वे गांव से बाहर रहकर मेंहदी लगाने, कपड़े एवं इत्र बेचने का काम करते हैं। देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद वह सभी बाहरी शहरों में काम बंद होने के कारण गांव में ही आ चुके हैं। लिहाजा काफी ग्रामीण इन मौतों को कोरोना वायरस से जोड़कर देख रहे हैं। कोतवाली प्रभारी राजवीर यादव ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। एहतियातन पूरे गांव पर नजर रखी जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement