नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 35 गायों की मौत की हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। मामला प्रयागराज में बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव में बनी एक अस्थाई गौशाला का है। स्थानीय लोगों ने गौशाला संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
लोगों के मुताबिक़ गौशाला में गायों के रखरखाव और खाने पीने को लेकर उचित इंतज़ाम नहीं थे। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने शुरुआती जांच में आकाशीय बिजली गिरने से गायों की मौत की बात कही।
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो जब से गौशाला बनी है वहां उन्हें रखने के कोई उचित इंतज़ाम नहीं थे। लोगों के मुताबिक़ ग्राम प्रधान ने तालाब को गौशाला में बदला था। पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण गौशाला में पानी भरने और गंदगी के कारण 35 गायों की मौत हो गई।
कांदी गांव के लोगों ने कहा कि पिछले तीन दिनों में 50-60 गायें मरी हैं। यहां पिछली रात कोई बिजली नहीं गिरी और इन जीवों की मौत बिना भोजन और पानी मिलने से हुई। ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बिजली गिरती तो यहां के लोगों को पता नहीं चलता? अगर बिजली गिरती तो पानी में सारे जानवर मर गए होते।