Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में अपराधियों के हौंसले बुलंद, एक व्यक्ति पर हमला करके उसकी मोटरसाइकिल लूट ले गए चोर

नोएडा में अपराधियों के हौंसले बुलंद, एक व्यक्ति पर हमला करके उसकी मोटरसाइकिल लूट ले गए चोर

हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार देर रात थाना फेज-दो के सेक्टर 82 के निकट एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके उसकी मोटरसाइकिल व अन्य सामान लूट लिया

Written by: Bhasha
Published : February 21, 2019 10:31 IST
Theft of a motorcycle by robbing a motorcycle in Noida
Theft of a motorcycle by robbing a motorcycle in Noida

नोएडा। हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार देर रात नोएडा के थाना फेज-दो के सेक्टर 82 के निकट एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके उसकी मोटरसाइकिल व अन्य सामान लूट लिया। बेहोशी की हालत में व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

थाना फेज-2 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि मूल रूप से कासगंज निवासी रक्षपाल परिवार के साथ सलारपुर गांव में रहते हैं। वह फेज- टू स्थित एक गारमेंट्स कंपनी में नौकरी करते हैं। मंगलवार रात को वह कंपनी से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। सेक्टर-82 के सामने नाले के पास तीन बदमाशों ने डंडा मारकर उन्हें बाइक से गिरा दिया। 

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पीड़ित को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जब पीड़ित बेहोश हो गया तो बदमाशों ने उसे नाले के किनारे फेंक दिया। बदमाश उसका पर्स और बाइक लूटकर फरार हो गए। पीड़ित को रात एक बजे होश आया। देर रात को पीड़ित संबंधित पुलिस चौकी पहुंचा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement