Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. जिस राष्ट्र की चेतना जगी होती है, उसे कोई शक्ति हिला नहीं सकती: योगी आदित्यनाथ

जिस राष्ट्र की चेतना जगी होती है, उसे कोई शक्ति हिला नहीं सकती: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म में सबसे पहले गणपति की पूजा की परम्परा है। उन्होंने कहा कि गणेश जी को हम सभी विघ्नहर्ता के रूप में जानते हैं। वे हमारी प्रेरणा के स्रोत हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 05, 2017 17:23 IST
Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्व और त्योहार राष्ट्रीय चेतना को भी जगाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्र की चेतना जगी होती है उसे कोई शक्ति हिला नहीं सकती। सीएम योगी यहां झूलेलाल पार्क में श्री गणेश प्रकाट्य कमेटी द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव में ये बातें कहीं।सीएम योगी ने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म में सबसे पहले गणपति की पूजा की परम्परा है। उन्होंने कहा कि गणेश जी को हम सभी विघ्नहर्ता के रूप में जानते हैं। वे हमारी प्रेरणा के स्रोत हैं। सभी प्रकार की पूजा में गणपति का विशिष्ट स्थान है। गणपति पूजन की शुरुआत महाराष्ट्र में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा की गई थी और अब इसे पूरे देश में मनाया जाता है। 

सीएम ने कहा कि कमेटी द्वारा श्री गणेश महोत्सव की शुरुआत 12 वर्ष पूर्व की गई थी। पिछले कई वर्षों से स्थान परिवर्तन के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन तत्कालीन सरकारों की उपेक्षा के कारण कमेटी को सफलता नहीं मिली थी। वर्तमान सरकार के आने के बाद यह आयोजन झूलेलाल वाटिका में सम्भव हो सका है। पर्व और त्योहार सिर्फ आस्था के प्रतीक नहीं होते, बल्कि वे समाज में फैली संकीर्णता को दूर करने का कारक भी होते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सहित देश के लगभग सभी भागों में गणेश जी की सार्वजनिक वन्दना अत्यन्त लोकप्रिय हो गई है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि गोमती नदी के समीप इस आयोजन स्थल पर भगवान गणेश की आराधना श्रद्धालुओं को प्रकृति का संरक्षण करने की प्रेरणा भी प्रदान करेगी। सीएम योगी ने कहा कि यह आयोजन गोमती नदी के तट पर आयोजित किया गया है और नदियों को हमारी संस्कृति में विशिष्ट स्थान प्राप्त है। 

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम गोमती नदी को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाने की दिशा में इस प्रकार से काम करेंगे कि भविष्य में हम इसकी आरती करने के उपरान्त इसके जल से आचमन कर सकें। इससे पहले, सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरान्त गणेश जी की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री जी का स्वागत पुष्प भेंट कर किया गया। उन्हें एक स्मृति चिन्ह् भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गणेश प्राकट्य कमेटी के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement