लखनऊ. गुरुवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों को आंधी और तूफान की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। आंधी, तूफान और बिजली गिरने के वजह से प्रदेश के कई शहरों में लोगों की मौत की खबर है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, कांसगंज में चार, बलिया में दो, फतेहपुर में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। सीएम योगी ने मृतकों के परिवारवालों के लिए 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
नोएडा में निर्मांणाधीन दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत
ग्रेटर नोएडा में दनकौर थाना क्षेत्र के चुहडपुर गांव में एक निर्मांणाधीन दीवार गिरने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (ज़ोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 मई की दोपहर आई तेज आंधी की वजह से थाना दनकौर क्षेत्र के चुहडपुर गांव में रहने वाले मोहब्बत के मकान के पास एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोहब्बत का पांच वर्षीय बेटा रेहान दीवार के मलबे के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
With inputs from Bhasha