Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: मामूली विवाद में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश: मामूली विवाद में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, एक युवक की मौत

कानपुर के चकेरी के वाजिदपुर में दो समुदायों के बीच संघर्ष के बाद हुए पथराव में एक युवक की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।

Written by: Bhasha
Published on: November 16, 2020 16:15 IST
उत्तर प्रदेश: मामूली विवाद में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, एक युवक की मौत- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT उत्तर प्रदेश: मामूली विवाद में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, एक युवक की मौत

कानपुर (उत्तर प्रदेश): जिले के चकेरी के वाजिदपुर में दो समुदायों के बीच संघर्ष के बाद हुए पथराव में एक युवक की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। रविवार शाम हुई इस घटना के बाद इलाके में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इलाके में गश्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय द्वारा किये गये एक ट्वीट में कहा गया है, ''मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है तथा उप्र पुलिस को घटना में शामिल व्यक्तियों को तत्काल गिरफतार कर उनके विरूध्द राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।''

कानपुर के पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाजिदपुर इलाके में रविवार शाम पिंटू निषाद (25) और संदीप अपने घर से कहीं जा रहे थे। उनका पैर सड़क पर पड़े पानी के एक पाउच पर पड़ गया और पाउच फट गया। इससे सड़क किनारे खड़े आमान पर पानी के छींटे पड़ गए।

उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो बाद में दो समुदायों के बीच संघर्ष में तब्दील हो गया और दोनों तरफ से पथराव होने लगा। पथराव में पिंटू निषाद और कई अन्य घायल हो गये। सभी घायलों को लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया।

सोमवार को किये गये एक ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''कानपुर नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। मेरी संवेदनाएं पीड़ित के परिजन के साथ हैं, उन्हें पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उत्तरप्रदेश सरकार इस प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को अति शीघ्र सजा दिलाएगी।''

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement