अलीगढ़: अलीगढ़ में शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के बाद अब गोकशी के अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। पुलिस ने 67 गोकशी के अपराधियों की हिस्ट्रीशीट तो खोली ही है, इसके साथ ही अब छर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले गोकशी के आरोपी बबुआ के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी की संपत्ति/जमीन कुर्क करने की कार्रवाई की है।
शराब माफियाओं पर कसा जा चुका है शिकंजा
बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में 27 मई को घटित घटना के क्रम में मात्र 57 दिवस के अंदर ही शराब कांड से संबंधित समस्त 33 मुकदमों में चार्टशीट लगा दी गई थी। इनमें मृत्यु से संबंधित 13 मुकदमे और विवेचना के क्रम में विभिन्न फैक्ट्री जहरीली शराब आदि बरामदगी के संबंध में 20 मुकदमे दर्ज किए गए थे।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शुरुआत से ही 6 टीमें गठित कर बहुत ही तेजी से कार्य शुरू किया था और फिर लगातार निगरानी भी की थी।
IPS कलानिधि ने शुरू किया 'ऑपरेशन साइलेंस'
तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस टीम सार्वजनिक वाहनों में लगे म्यूजिक सिस्टम, मॉडीफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को लेकर बेहद सख्त नजर आ रही है। अलीगढ़ पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से जिल में चलने वाले ऐसे वाहनों पर अपना एक्शन तेज किया है। खुद अलीगढ़ पुलिस के एसएसपी कलानिधि नैथानी इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन साइलेंस' का नाम दिया गया है।
'ऑपरेशन साइलेंस' की शुरुआत अलीगढ़ पुलिस द्वारा 6 अगस्त को एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर की गई। इस ऑपरेशन के पहले ही दिन अलीगढ़ पुलिस ने 150 से ज्यादा वाहनों के चालान कर दिए। जिन वाहनों को नियमों का उल्लंघन करने पाया गया, उन्हें 10 हजार रुपये का चालान भरना होगा।
अलीगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में सबसे ज्यादा निशाने पर आए हैं जिले में चलने वाले ऑटो, टेम्पो और ई-रिक्शा। अलीगढ़ पुलिस द्वारा ऐसे सभी सार्वजनिक वाहनों से म्यूजिक सिस्टम और प्रेशर हॉर्न हटाए जा रहे हैं। अलीगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन साइलेंस' के तहत न सिर्फ सार्वजनिक वाहनों बल्कि ऐसे बाइक चालकों पर भी एक्शन लिया जा रहा है, जिन्होंने अपनी बाइक को मॉडीफाइड कर प्रेशन हॉर्न लगवाया है।
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वाहनों पर म्यूजिक सिस्टम लगाकर तेज ध्वनि में गाने चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि तेज आवाज निकालने वाले साइलेंसर आदि से आमजन डिस्टर्ब होते हैं इस वजह से ऐसी बाइकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। अलीगढ़ पुलिस मॉडीफाइड साइलेन्सर की बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरुद्व भी कार्यवाही करने का मन बना चुकी है।