Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सपा नेता अदनान खान ने खुलेआम हिंदुओं को दी धमकी, कहा- 'औकात में रहो, आने दो अखिलेश भैया को'

सपा नेता अदनान खान ने खुलेआम हिंदुओं को दी धमकी, कहा- 'औकात में रहो, आने दो अखिलेश भैया को'

अदनान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "हिन्दुओं अपनी औकात में रहो, कल बसखारी में भरत मिलाप में जो चिल्ला-चिल्ला के उड़ रहे हो, लाउडस्पीकर साउंड लगाकर, आने दो अखिलेश भैया को, सब अंदर हो जाएगा। तब योगी घंटी बजाएगा। हिन्दू औरतें हमारी हराम का हिस्सा थीं, हमारी दास थीं, जानवरों को पूजने वाले, जानवर रहेगा।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 23, 2021 23:27 IST
सपा नेता अदनान खान ने खुलेआम हिंदुओं को दी धमकी, कहा- 'औकात में रहो, आने दो अखिलेश भैया को'
Image Source : TWITTER/BJP4UP सपा नेता अदनान खान ने खुलेआम हिंदुओं को दी धमकी, कहा- 'औकात में रहो, आने दो अखिलेश भैया को'

अम्बेडकरनगर (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी के नेता अदनान खान ने खुलेआम हिंदुओं को औकात में रहने की धमकी दी और हिंदू औरतों से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी ने अदनान और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ ले लिया है। भाजपा के IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से इस मामले में ट्वीट किया गया है।

अमित मालवीय ने अदनान खान के बयान पर ट्वीट में लिखा, "सपा यूथ विंग की टांडा विधानसभा, अम्बेडकरनगर का अध्यक्ष अदनान खान खुलेआम अखिलेश यादव की सरकार आने का हिंदुओं को डर दिखा रहा है। अखिलेश सत्ता से कोसों दूर हैं तो भी उनके कार्यकर्ता हिंदू महिलाओं को अपने हरम में रखने के सपने देख रहे हैं। यही गुंडागर्दी और अराजकता सपा का चरित्र है।"

वहीं, भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने ट्वीट किया, "अखिलेश यादव के संरक्षण में सपाई हिंदुओं को धमकी दे रहा है। लेकिन उनको ये नहीं भूलना चाहिए कि यूपी के मुख्यमंत्री कौन हैं।" पार्टी ने ट्वीट में जो तस्वीर साझा की है, उसमें अदनान खान और अखिलेश यादव एक साथ दिख रहे हैं। 

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर अदनान खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अदनान खान से पूछताछ कर रही हैं और जानने की कोशिश कर रही है कि उसने यह विवादित बयान किस उद्देश्य से दिया। बता दें कि अदनान खान अम्बेडकरनगर की टांडा विधानसभा का सपा यूथ विंग का अध्यक्ष है।

अम्बेडकरनगर पुलिस ने इस संबंध में एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। ट्वीट में लिखा, "सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।"

अदनान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "हिन्दुओं अपनी औकात में रहो, कल बसखारी में भरत मिलाप में जो चिल्ला-चिल्ला के उड़ रहे हो, लाउडस्पीकर साउंड लगाकर, आने दो अखिलेश भैया को, सब अंदर हो जाएगा। तब योगी घंटी बजाएगा। हिन्दू औरतें हमारी हराम का हिस्सा थीं, हमारी दास थीं, जानवरों को पूजने वाले, जानवर रहेगा।"

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement