Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अंतिम चरण के मतदान से पहले पूर्वांचल में तेजी से चढ़ा सियासी पारा, सभी दलों ने एक-दूसरे पर चलाए 'शब्द बाण'

अंतिम चरण के मतदान से पहले पूर्वांचल में तेजी से चढ़ा सियासी पारा, सभी दलों ने एक-दूसरे पर चलाए 'शब्द बाण'

भाजपा के लिए गुरुवार को जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं तो वहीं  कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला। इस मामले में सपा-बसपा गठबंधन भी पीछे नहीं रहा और दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने चुनावी रैलियां कीं।

Reported by: Bhasha
Published on: May 16, 2019 20:35 IST
जमकर हो रहा है अंतिम...- India TV Hindi
Image Source : PTI जमकर हो रहा है अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार

लखनऊ। अंतिम चरण के मतदान से पहले सभी सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यूपी के पूर्वांचल में भी अंतिम चरण में मतदान से पहले सभी दल ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं और तमाम नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। भाजपा के लिए गुरुवार को जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं तो वहीं  कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला। इस मामले में सपा-बसपा गठबंधन भी पीछे नहीं रहा और दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने चुनावी रैलियां कीं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने की मऊ, चंदौली और मिर्जापुर में चुनावी रैली

pm modi

Image Source : PTI
मिर्जापुर में पीएम नरेंद्र मोदी

गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मऊ, चंदौली और मिर्जापुर में चुनावी रैलियां कीं। इन रैलियों में उनके निशाने पर विपक्ष, विशेषकर सपा-सपा गठबंधन और कांग्रेस रहे। मोदी ने मिर्जापुर की एक चुनावी जनसभा में कहा, ''जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज बढ़ रही है, जनता मुझ पर जनता अपने प्यार और विश्वास की डोज भी बढ़ाती चल रही है। बुरी तरह हार तय देखकर सपा-बसपा सहित ये तमाम महामिलावटी आज पूरी तरह से पस्त हैं।'' 

उन्होंने कहा कि इन दलों ने 'मोदी हटाओ' के नाम से अभियान शुरू किया था। बेंगलुरु में एक मंच पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर फोटो खिंचवाई थी और उसके बाद जैसे ही प्रधानमंत्री पद की बात आई तो सब अपना-अपना दावा लेकर अपनी-अपनी डफली बजाने लगे। पीएम नरेंद्र मदी ने कहा, ''आठ सीट वाला, 10 सीट वाला, 20-22 सीट वाला, 30-35 सीट वाला भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने लगा। सपने देखना गलत नहीं है लेकिन देश ने कहा कि - फिर एक बार, मोदी सरकार।'' 

महराजगंज में गरजे अमित शाह

amit shah

Image Source : PTI
सपा-बसपा और काग्रेस पर बरसे अमित शाह (file photo)

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महराजगंज की एक चुनावी जनसभा में कहा, ''मणिशंकर अय्यर, जो राहुल बाबा के गुरु-घंटाल हैं, उन्होंने मोदी जी के लिए अपशब्द कहे, लेकिन राहुल बाबा चुप रहे, कुछ नहीं बोले।''

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा, ''देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कोई सहन कर सकता है क्या?'' 

अमित शाह ने कहा, ''बालाकोट में आतंकियों पर कार्रवाई के बाद देश में उत्साह का माहौल था, मिठाइयां बंट रही थीं, लेकिन राहुल बाबा और अखिलेश के कार्यालय में मातम था, इनके चहरे का नूर उड़ गया था, जैसा कोई इनका अपना मरा हो।'' 

गाजीपुर में सीएम योगी की जनसभा

yogi

Image Source : PTI
गाजीपुर और वाराणसी में सीएम योगी ने भरी हुंकार

सीएम योगी ने गाजीपुर की जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से जब सरकार बनेगी तो पूरे देश और प्रदेश में अच्छा माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश सुरक्षित होना चाहिए। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं देनी चाहिए।

राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना 

rahul gandhi

Image Source : PTI
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

गुरुवार को राहुल गांधी ने यूपी के कुशीनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुये तंज किया, ''56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है।'' राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा था कि दो करोड़ रोजगार देंगे, मिल गया रोजगार? किसानों को सही दाम मिला ?

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में एक भी गरीब व्यक्ति को 15 लाख रुपया नहीं मिला। अनिल अंबानी को मोदी ने बैंक खाते में सीधा तीस हजार करोड़ रुपये दिया। राफेल घोटाले में 45 हजार करोड़ रुपये उस चोर का चौकीदार ने कर्जा माफ किया। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललित मोदी, अनिल अंबानी इनका पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज 56 इंच की छाती वाले चौकीदार ने माफ किया।

प्रियंका गांधी ने महराजगंज में की चुनावी रैली

priyanka gandho

Image Source : PTI
प्रियंका गांधी के निशाना पर रहे पीएम मोदी और अमित शाह

 प्रियंका गांधी ने महराजगंज की एक चुनावी जनसभा में कहा कि 'भाजपा का मकसद सत्ता हासिल करना है, चाहे वह जैसे भी मिले। भाजपा की सरकार मगरूर और कमजोर है। उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय किये गये वायदों को पूरा नहीं किया। कांग्रेस झूठे वायदे नहीं करती बल्कि धरातल पर काम करती है। पीएम नरेंद्र मोदी को 'किसान विरोधी' करार देते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी दुनियाभर में हर जगह यात्रा करते नजर आये लेकिन उन्होंने अपने ही देश के किसानों से मिलने की आवश्यकता नहीं समझी।

अखिलेश बोले – घबराए हुए हैं भाजपा के लोग

sp bsp

Image Source : PTI
वाराणसी में गठबंधन की रैली

उधर अखिलेश यादव ने सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन की संयुक्त रैली में प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग जानते हैं कि आने वाले समय में महागठबंधन आने वाला है। वे घबराये हुए हैं, उनकी नींद उड़ गयी है। वे केवल उत्तर प्रदेश से ही नहीं घबराये हैं, बल्कि पश्चिम बंगाल से भी घबराये हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है। आज के बाद केवल सात दिन हैं। सात दिन बाद देश का नया प्रधानमंत्री होगा। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement