आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के जगदीश पुरा के झुग्गी-झोपड़ी रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बेहतर सुविधाओं के बदले ईसाई बनने का लालच दिया गया है। इस स्लम के सेक्टर चार आवास विकास कालोनी में रहने वाली एक महिला ने मीडिया से कहा है कि एक ईसाई पादरी ने चार सिस्टर्स के साथ गुरूवार को उससे संपर्क किया था। पादरी ने कहा कि अगर महिला ईसाई बनती है तो उसके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और उसे बेहतर घर दिया जाएगा। महिला ने कहा कि उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को कुछ समोसे दिए और कहा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा। इस सारी घटना को देखकर जब एक पास के एक व्यक्ति ने बीच में हस्तक्षेप किया तो पादरी ने अपने कपड़े बदल लिए।
इसके बाद पुलिस बुलवाई गई। जिन लोगों ने समोसा खाया उन्होंने चक्कर आने की भी शिकायत की। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करेक छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मीडिया को कहा है कि हम एक संगठन से शिकायत मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। हमने मिशनरी लोगों से बात की है। उन्होंने कहा है कि वो महिला दिवस पर महिला शिक्षा को लेकर जागरूकता फैला रहे थे। हालांकि दूसरे पक्ष उनपर धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप लगा रहा है। हालांकि पुलिस ने ये भी कहा कि स्लम के लोगों की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।