Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. आंध्र प्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 माओवादी ढेर, ओडिशा के मलकानगिरि में भी एनकाउंटर

आंध्र प्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 माओवादी ढेर, ओडिशा के मलकानगिरि में भी एनकाउंटर

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार तड़के राज्य पुलिस के 'एलीट ग्रेहाउंड्स' के साथ कथित मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की 3 महिला सदस्य सहित कुल 6 कथित माओवादी मारे गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 16, 2021 21:49 IST
Encounter In Visakhapatnam, Maoists Killed In Encounter, Maoists Killed In Visakhapatnam- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL आंध्र प्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 माओवादियों की मौत हो गई है।

अमरावती/मलकानगिरि: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार तड़के राज्य पुलिस के 'एलीट ग्रेहाउंड्स' के साथ कथित मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की 3 महिला सदस्य सहित कुल 6 कथित माओवादी मारे गए। वहीं, पड़ोसी ओडिशा के मलकानगिरि जिले में भी सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई। अधिकरियों के मुताबिक मारे गए माओवादिया में जिला समिति कमांडर सांदे गंगिया शामिल है। विशाखापत्तनम के पुलिस अधीक्षक बी कृष्ण राव ने बताया कि अबतक मारे गए 5 माओवादियों की पहचान हो चुकी है जबकि एक महिला सदस्य की पहचान की जानी बाकी है।

‘जंगल में इकट्ठा हुए थे 30 माओवादी’

उन्होंने बताया कि माम्पा पुलिस थाने के तहत आने वाले तीगलमिट्टा जंगल क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) और राज्य के नक्सल रोधी बल ग्रेहाउंड्स के बीच मुठभेड़ हुई। कृष्ण राव ने बताया, ‘हमें सूचना मिली थी कि करीब 30 माओवादी गुप्त बैठक के लिए जंगल में एकत्रित हुए हैं। उनके बारे में जानकारी मिली थी कि वे स्थानीय आदिवासियों को परेशान कर रहे थे। हमने उनकी तलाश के लिए जंगल के इलाके में अपने जवानों को भेजा।’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादियों ने पहाड़ी पर से पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी और ‘बार-बार अनुरोध करने के बावजूद आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया। आत्मरक्षा में हमारे लोगों ने भी गोली चलाई और आगे बढ़े। हमें जंगल में 6 माओवादियों के शव मिले हैं। घटनास्थल से एक एके-47, एक SLR, एक कार्बाइन, 3 .303 राइफल और एक तमंचा बरामद हुआ है।’

‘गोलीबारी में कुछ माओवादी घायल’
कृष्ण राव ने कहा कि सूचना मिली है कि गोलीबारी में कुछ माओवादी घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई माओवादी आत्मसमर्पण करता है तो हम उसके लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करेंगे। पहले भी इसी तरह की मुठभेड़ में घायल महिला माओवादी को हमने अस्पताल में भर्ती कराया था और पूरा इलाज कराया था। अत: वे बिना किसी आशंका के आकर आत्मसमर्पण कर सकते हैं।’ वहीं, विशाखापत्तनम से करीब 200 किलोमीटर दूर ओडिशा के मलकानगिरि जिले के कुलाबेड़ा जंगल में माओवादियों के साथ उस समय भारी गोलीबारी हुई जब राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान और जिला स्वयंसेवक बल के सदस्यों ने खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में अभियान चलाया।

‘माओवादियों ने अचानक शुरू की गोलीबारी’
मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश खिलारी ने बताया, ‘कुलाबेड़ा गांव के पास तलाश अभियान चल रहा था, तभी माओवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने पहले उनसे आत्मसमर्पण की अपील की और नहीं मानने पर जवाबी कार्रवाई की।’ उन्होंने बताया कि हालांकि, माओवादी इलाके की अच्छी जानकारी होने का फायदा उठाकर भाग निकले। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद इन्सास राइफल सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोलाबारूद घटनास्थल से बरामद किया गया है। (भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement