देश के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक दिल्ली-लखनऊ-हावड़ा रूट पर ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरने से रेल यातायात अस्तव्यस्त हो गया। घटना बुधवार रात 10.30 बजे बरेली और मुरादाबाद जंक्शन के बीच घटी। हादसे के वक्त डिब्बे खाली थे, ऐसे में दुर्घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि व्यस्त रूट पर ट्रेन दुर्घटना होने के चलते ट्रेनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद-बरेली जंक्शन सेक्शन के बीच दमोरा और दुग्गन रेलवे स्टेशनों के मध्य यार्ड की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इससे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रुक गई। इस बीच रेलवे ने मुरादाबाद और बरेली जंक्शन के बीच डाउन लाइन को मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली मार्ग पर डायवर्ट कर दिया है।