लखनऊ। इस बार रामनवमी (21 अप्रैल) को अयोध्या में रामलला का जन्मोत्सव कार्यक्रम भी कोरोना की वजह से प्रभावित हो रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रामनवमी पर बाहर से आने वालों पर रोक लगाई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस बार अयोध्या के रामलला में कैसे पूजा-अर्चना होगी और कौन शामिल होगा इसको लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्वीट के मुताबिक, 'सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड सम्बन्धित नियमों का पालन करें व पूजा-पाठ, व्रत-उपवास घर में रहकर ही करें। हम निरोगी रहेंगे तो हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा व भविष्य में भी रामनवमी उत्सव मनाया जा सकेगा। भगवान के जन्मोत्सव पर हम सभी के आरोग्य की मंगलकामना करते हैं। जय श्री राम!'
वहीं ट्रस्ट ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभावों को ध्यान में रखते हुए न्यास द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि श्रीरामनवमी के दिन श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्री रामलला जी का जन्मोत्सव परंपरागत रूप में मुख्य पुजारी जी के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा, परंतु सभी भक्तों का प्रवेश वर्जित रहेगा।'