Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CM योगी से मिले अखिलेश के चाचा शिवपाल, राजनीतिक सरगर्मी तेज

CM योगी से मिले अखिलेश के चाचा शिवपाल, राजनीतिक सरगर्मी तेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री से समाजवादी पार्टी परिवार के लोगों की मुलाकात का सिलसिला जारी है।

Bhasha
Updated on: April 05, 2017 16:46 IST
shivpal and yogi- India TV Hindi
shivpal and yogi

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री से समाजवादी पार्टी परिवार के लोगों की मुलाकात का सिलसिला जारी है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

सपा नेता शिवपाल इटावा की जसवंतनगर सीट से पार्टी के विधायक भी हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने योगी से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर करीब 15 मिनट तक चली।

योगी से सपा परिवार के लोगों के मिलने की शुरूआत 19 मार्च को ही हो गयी थी, जब शपथ ग्रहण समारोह में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव बेटे अखिलेश यादव के साथ पहुंचे। उन्होंने और अखिलेश ने योगी को बधाई दी और इसी दौरान समारोह में मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिवादन करते हुए मुलायम को उनके कान में कुछ कहते देखा गया था।

ये भी पढ़ें

राजधानी के कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश ने भी मोदी का अभिवादन किया था। मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव पति प्रतीक के साथ फूलों का गुलदस्ता लेकर 24 मार्च को योगी से मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचीं थीं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 मार्च को अपर्णा की संस्था द्वारा संचालित गौशाला देखने भी गये थे। सरोजिनीनगर में 54 एकड़ भूमि पर बने कान्हा उपवन में योगी के भ्रमण के दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश खन्ना और स्वाति सिंह भी थे।

भगवा साड़ी पहने अपर्णा ने पति प्रतीक के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। योगी ने गायों को गुड़ और चारा भी खिलाया। इस बारे में अपर्णा से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, वह (योगी) सबके मुख्यमंत्री हैं और हमने उन्हें आमंत्रित किया था। योगी आदित्यनाथ स्वयं गोरखपुर में गौशाला चलाते हैं इसलिए हमने उनसे अपनी गौशाला का भ्रमण करने का आग्रह किया।

अपर्णा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि मुख्यमंत्री ने उनके निमंत्रण को स्वीकार किया। वह इसके लिए उनकी रिणी रहेंगी। उधर अखिलेश से खफा मुलायम एक अप्रैल को मैनपुरी में बोले कि उनके बेटे ने उनका अपमान किया है। जो अपने पिता का नहीं हो सका, वह आपका क्या होगा। अगले ही दिन दो अप्रैल को शिवपाल ने इटावा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह नेताजी (मुलायम) के साथ हैं और उनके ही साथ रहेंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement