नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पिछड़ा कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर की शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात पर यूपी में सियासी अटकलें तेज़ हो गई हैं। सवाल ये उठ रहा है कि क्या 2019 लोकसभा चुनाव में राजभर अपनी पार्टी का गठबंधन समाजवादी पार्टी से करेंगे। हालांकि राजभर ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है। बीजेपी से नाराज़ चल रहे योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस के बंद कमरे में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की।
दस मिनट की मुलाकात के बाद जब दोनों नेता बाहर निकले तो मीडिया के हुजूम ने सवालों की बौछार कर दी। जवाब रटा-रटाया आया। दोनों नेताओं ने इसे शिष्टाचार भेंट करार दिया लेकिन इस मुलाकात ने यूपी में सियासी हलचल तेज़ कर दी है।
एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लंबे वक्त से बीजेपी से नाराज़ चल रहे हैं। शिवपाल से मीटिंग के बाद उन्होंने गठबंधन टूटने की संभावना से तो इनकार किया लेकिन उनके तेवर कुछ और ही संकेत दे रहे हैं। बंगला विवाद में बीजेपी और योगी सरकार अखिलेश यादव को पानी पी-पी कर कोस रही है लेकिन ओमप्रकाश राजभर को अखिलेश का कोई कसूर नज़र नहीं आ रहा।
2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी में लगी बीजेपी संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत नामचीन हस्तियों से मुलाकातें कर रही है। ऐसे में बीजेपी के ही सहयोगी दल के नेता का विरोधी दल के नेता से संपर्क करना कई सवाल खड़े कर रहा है।