नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शिया मुस्लिम युवकों के एक गुट ने 'शिया गोरक्षा दल' बनाया है। शुक्रवार को गो-रक्षा दल की स्थापना करते हुए शिया मुस्लिमों ने कहा कि वे इस मुद्दे पर लोगों को शिक्षित और जागरूक करने की दिशा में काम करेंगे। इस दल का अध्यक्ष शामिल शम्सी को बनाया गया है। शम्सी ने कहा कि वे देश से गोहत्या को खत्म करने के लिए काम करेंगे। शम्सी का दावा है कि पुराने लखनऊ स्थित इमामबाड़ा में कई शिया युवकों के साथ मीटिंग करने के बाद संगठन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में इस संगठन का देशभर में विस्तार करेंगे और लोगों को गायों की रक्षा करने के लिए कहेंगे। गायों की रक्षा के लिए हर मुस्लिम का कर्तव्य है।
ये भी पढ़ें
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रिकॉर्ड आवेदन, जानिए इस यात्रा का खर्च
EXCLUSIVE: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PoK में बने 18 नए आतंकवादी कैंप
इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, तभी होती है शादी!
वीटो शक्ति के साथ UNSC का स्थायी सदस्य बनेगा भारत!
गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ में बुधवार को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी मीटिंग में शिया धर्मगुरुओं ने गोकशी को मुसलमानों के लिए हराम बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग रखी थी। मीटिंग में फैसला किया गया कि भारत में गो मांस खाना और गो हत्या करना हराम है।
शिया पर्सलन लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी मीटिंग में योगी सरकार के स्लाटर हाउसों को लेकर किए गए फैसले का स्वागत किया गया था।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद शिया समुदाय के मुसलमानों ने योगी सरकार के कई फैसलों पर अपनी सहमति दी है। इनमें गोहत्या पर बैन को समर्थन देना और अवैध बूचड़खानों को बंद करने का भी समर्थन शामिल है। इसके अलावा शिया मुसलमानों ने राम मंदिर और तीन तलाक के मुद्दे पर भी भाजपा की राह पकड़ी है।