Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. शबनम को बरेली जेल भेजा गया

शबनम को बरेली जेल भेजा गया

अपने परिवार के सात सदस्यों की हत्या के लिए मौत की सजा का इंतजार कर रही शबनम को रामपुर जेल से बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ साथी कैदियों के साथ उसकी तस्वीरें सामने आने के बाद ऐसा किया गया है।

Written by: IANS
Published on: March 03, 2021 14:21 IST
Shabnam sent to bareilly jail शबनम को बरेली जेल भेजा गया, दी जानी है फांसी की सजा- India TV Hindi
Image Source : FILE शबनम को बरेली जेल भेजा गया, दी जानी है फांसी की सजा

बरेली. अपने परिवार के सात सदस्यों की हत्या के लिए मौत की सजा का इंतजार कर रही शबनम को रामपुर जेल से बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ साथी कैदियों के साथ उसकी तस्वीरें सामने आने के बाद ऐसा किया गया है। रामपुर जेल के दो गाडरें को भी निलंबित कर दिया गया है क्योंकि जेल अधिकारियों ने पाया कि उन्होंने अपने फोन से तस्वीरें क्लिक की थीं और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जेल प्रशासन अधिकारियों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि इस वर्ष 26 जनवरी को जेल परिसर के अंदर ये तस्वीरें ली गई हों। एक अधिकारी ने कहा, "यह सुरक्षा और जेल मैनुअल नियम का उल्लंघन है।"

पढ़ें- अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू के घरों पर इनकम टैक्स की रेड

उसी जेल की एक अन्य कैदी - जो तस्वीरों में भी नजर आई थी- को भी बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। मौत की सजा पाने वाली शबनम को 2019 में रामपुर जिला जेल लाया गया था। उन्हें ट्रांसफर करने का आदेश रामपुर के जिलाधिकारी औंजनेय कुमार ने सोमवार को दिया और दोनों को मंगलवार को बरेली शिफ्ट कर दिया गया।

पढ़ें- गुड न्यूज! भारतीय रेलवे कल से शुरू कर रहा हैं 12 जोड़ी unreserved trains, देखिए पूरी लिस्ट

रामपुर जेल अधीक्षक पी.डी. सलोनिया ने कहा, "रामपुर जिला प्रशासन ने दोनों दोषियों को बरेली जिला जेल में स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए थे। एक जांच में पता चला है कि जेल में तैनात एक पुरुष जेल गार्ड और एक महिला गार्ड ने दोषियों की तस्वीरें ली थीं। मामले में एक रिपोर्ट डिवीजनल जेल मुरादाबाद को भेजी गई थी जिसमें दोनों गाडरें को निलंबित करने का आदेश दिया गया था।"

पढ़ें- उत्तर रेलवे की तरफ से गुड न्यूज! आज से चलेगी ये ट्रेन, तीन राज्य के लोगों का होगा फायदा

बरेली जेल अधीक्षक पी. सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि शबनम और एक अन्य दोषी को रामपुर से बरेली जिला जेल में सुरक्षा कारणों से स्थानांतरित कर दिया गया है। बता दें कि 38 साल की शबनम स्वतंत्र भारत में फांसी के तख्ते पर चढ़ने वाली पहली महिला होगी। हालांकि आधिकारिक रूप से देथ वारंट जारी नहीं किया गया है लेकिन मथुरा जेल में उसे फांसी देने की तैयारियां चल रही हैं।

पढ़ें- क्या कोलकाता में पीएम मोदी की रैली में हिस्सा लेंगे सौरव गांगुली? BJP ने दिया ये जवाब

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement