गोण्डा: समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों को ’झूठा’ बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपा नेता और यूपी के पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने IAF द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमलों को ‘झूठा’ करार दिया है। एक वायरल वीडियो में उन्होंने कथित तौर पर कहा कि टीवी चैनल इस हमले को आज प्रचारित कर रहे हैं जबकि हवाई हमले के बारे में 10 दिन पहले से ही पता था।
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को गोंडा में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठे हैं। क्या सर्जिकल स्ट्राइक कुछ नया है? टेलीविजन चैनल उसे आज प्रसारित कर रहे हैं। यह (कि हवाई हमला होगा) 10 दिन से पता था।’ उन्होंने दावा किया, ‘यह 5 दिन से पता था कि उन्होंने (सरकार) पाकिस्तान से सांठगांठ कर ली है और एक खाली घर पर कुछ बम गिराने का निर्णय किया है। और उसके बाद (मीडिया को) एक बयान जारी कर देंगे।’
पंडित सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग खुद आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाकर साबित कर दिया था कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों से भी उनको कोई परहेज नहीं है। आपको बता दें कि पंडित सिंह की पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय वायुसेना को शुभकामनाएं दी थीं और उनके शौर्य को सलाम किया था। ऐसे में पंडित सिहं का यह बयान पार्टी के लिए संकट पैदा कर सकता है। (PTI से इनपुट्स के साथ)