नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बहराइच से भारतीय जनता पार्टी की सांसद सावित्री बाई फुले ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। फुले ने संवाददाताओं से कहा, ''अयोध्या में आरएसएस, विहिप और भाजपा द्वारा मुस्लिम, SC/ST की भावना को आहत करते हुए संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।''
उन्होंने कहा, ''पुन: विहिप, भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठनों द्वारा अयोध्या में 1992 जैसी स्थिति पैदा कर समाज में विभाजन एवं सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए आहत होकर मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।'' फुले ने कहा कि भाजपा समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रही है।