फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश के सरधना क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने बुधवार को कहा कि ‘लव जिहाद’ की आड़ में ‘आतंक जिहाद’ चलाया जा रहा है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनकी सरकार इस आतंकवाद को खत्म करके दम लेगी। संगीत सोम निकिता तोमर के परिजनों से मिलने पहुंचे थे जिसकी पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोम ने निकिता के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा, ‘आज लव जिहाद की आड़ में आतंक जिहाद चलाया जा रहा है और उनकी सरकार इस आतंकवाद को खत्म करके दम लेगी।’
‘पूरे देश में इस तरह के मामले हो रहे हैं’
संगीत सोम ने कहा कि इस तरह के जिहादियों को सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अकेले बल्लभगढ़ में ही नहीं पूरे देश में इस तरह के मामले हो रहे हैं। बीजेपी विधायक ने इस हत्याकांड में हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर भी संतुष्टि जताई, साथ ही निकिता तोमर के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनको जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और निकिता के हत्यारे जल्द सजा भुगतेंगे। बता दें कि हाल ही में फेसबुक लाइव में संगीत सोम ने कहा था कि लव जेहाद और इसके जरिए होने वाले धर्म परिवर्तन आतंकवाद जैसे हैं और इसके लिए बकायदा फंडिंग हो रही है।
26 अक्टूबर को हुई थी निकिता की हत्यु
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी, तब आरोपी तौसीफ ने उसकी कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान व अजरु को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वहीं, इस निर्मम हत्याकांड को लेकर लोगों के रोष को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का फैसला किया है।