लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए वातावरण तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एकल खिड़की (सिंगल विंडो) की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "निवेशकर्ताओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए प्रदेश की कानून-व्यवस्था को तेजी से सुधारने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि उद्यमियों की कानून-व्यवस्था से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए।"
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा: केजरीवाल ने निजी केस के लिए सरकारी खजाने से मांगे 3.86 करोड़
मेरे केसरिया कपड़ों के कारण मेरे बारे में भ्रांतियां फैलाई गई: योगी आदित्यनाथ
जोधाबाई का चौंकाने वाला सच आया सामने, गोवा के लेखक ने किया बड़ा खुलासा!
मुख्यमंत्री ने यह बातें सोमवार को यहां शास्त्री भवन में सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसीडेंट एवं सीईओ ह्यून चिल हांग के नेतृत्व में आए उनकी कंपनी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहीं। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास विभाग को निर्देशित किया कि नई औद्योगिक नीति का ड्राफ्ट शीघ्र प्रस्तुत किया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेश अनुकूल नीतियों को लागू करेगी, जिससे प्रदेश के नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने नोएडा सहित सभी औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं।
योगी ने कहा, "प्रदेश के नौजवानों को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध करा उनका पलायन रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास किया जाएगा। यह तभी संभव है, जब प्रदेश में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए बेहतर माहौल बनाया जाए। साथ ही, उद्यमियों को कुशल कामगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण पर भी बल दिया जाएगा।" उन्होंने कहा कि इस कार्य में राष्ट्रीय कौशल विकास परियोजना की भी मदद ली जाएगी।
सैमसंग के प्रतिनिधिमंडल ने इससे पहले औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। महाना ने कंपनी की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन देते हुए भरोसा जताया कि नई सरकार के प्रयासों से प्रदेश में भारी निवेश होगा।
हांग ने सैमसंग कंपनी की तरफ से प्रदेश में निवेश की इच्छा जताते हुए कहा कि उनका प्रतिष्ठान राज्य के विकास में हर संभव मदद देने को तैयार है। उनकी कंपनी द्वारा प्रदेश में मोबाइल फोन व रेफ्रीजरेटर का उत्पादन किया जा रहा है। वर्ष 2020 तक सैमसंग द्वारा उत्तर प्रदेश में लगभग 10,000 रोजगार सृजित करने की बात भी कही गई।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री सुरेश राणा, मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास रमारमण, सैमसंग के उपाध्यक्ष दीपक भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैंग जेई ली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।