Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. शिवपाल का ऐलान, 6 जुलाई को बनाएंगे समाजवादी सेकुलर मोर्चा

शिवपाल का ऐलान, 6 जुलाई को बनाएंगे समाजवादी सेकुलर मोर्चा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि वह 6 जुलाई को समाजवादी सेकुलर फ्रंट की शुरुआत करेंगे और मुलायम इसके अध्यक्ष रहेंगे। शिवपाल ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, "समाजवादी सेकुलर फ्रंट

IANS
Updated on: May 31, 2017 19:37 IST
shivpal singh yadav- India TV Hindi
shivpal singh yadav

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि वह 6 जुलाई को समाजवादी सेकुलर फ्रंट की शुरुआत करेंगे और मुलायम इसके अध्यक्ष रहेंगे। शिवपाल ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, "समाजवादी सेकुलर फ्रंट की पूरी तैयारी हो चुकी है। छह जुलाई को सम्मेलन के दौरान इसका ऐलान किया जाएगा। इसमें एक लाख लोग आएंगे। सभी पुराने समाजवादी भी आएंगे। अभी ये समाजवादियों का मोर्चा है।"

पूर्व मंत्री ने कहा, "चुनाव के बारे में फैसला नेता जी लेंगे। इस मोर्चे की खास बात यह होगी कि इसमें अहसान फरामोशों की एंट्री नहीं होगी। नया ऑफिस वहीं होगा, जहां हम रहेंगे और जहां नेता जी कहेंगे।"

शिवपाल ने कहा, "अखिलेश मेरा भतीजा था, है और हमेशा रहेगा। मैं उसे बहुत चाहता हूं। परिवार पहले है, पार्टी बाद में। जो लोग कल हमारा परिवार तोड़ने के लिए सपा का झंडा लगाकर नारे लगाते थे, आज वे लोग केसरिया गमछा डालकर भाजपा सरकार से फायदा उठा रहे हैं। ये वे लोग हैं, जिन्हें अखिलेश पहचान नहीं पाए।"

योगी सरकार में रिवर फ्रंट की जांच पर शिवपाल ने कहा, "रिवर फ्रंट पर जो भी गड़बड़ियां हुई, वह मैंने अपने रहते नहीं होने दी। जो अधिकारी कहते हैं कि रिवर फ्रंट से वे दूर थे, उन्हें सोचना होगा कि कार्यो की मॉनिटरिंग और फाइनेंस कौन देख रहा था। मैंने तो कई बार इनकी गड़बड़ियां पकड़ी और सबको डांटकर सुधार करवाया।"

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement