संभल. काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद यूपी के संभल में विवादित बयान देने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ संभल पुलिस ने FIR दर्ज की है। संभल पुलिस के एसपी ने बताया कि शफीकुर्रहमान द्वारा तालिबान और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना को लेकर शिकायत की गई थी। ऐसे बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। इसलिए उनके खिलाफ धारा 124ए (देशद्रोह), 153ए, 295 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। दो अन्य लोगों ने FB वीडियो में कही ऐसी ही बातें, उन पर भी केस दर्ज किए गए हैं।
शफीकुर्रहमान बर्क ने क्या कहा था
शफीकुर्रहमान बर्क ने संभल में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि तालिबान एक ताकत है और उसने अफगानिस्तान में अमेरिका के पांव जमने नहीं दिए। तालिबान अब अपने देश को खुद चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हमारा देश जब अंग्रेजों के कब्जे में था तो सभी हिंदुस्तानियों ने मिलकर आजादी की जंग लड़ी थी। अफगानिस्तान पर अमेरिका ने कब्जा कर रखा था। उससे पहले इस मुल्क पर रूस का कब्जा था। मगर अफगान आजाद रहना चाहते हैं। वह अपने देश को आजाद कराना चाहते हैं। यह उनका व्यक्तिगत मामला है इसमें हम क्या दखल देंगे?"सीएम योगी ने की बयान की निंदा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबान को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद बर्क के बयान की विधान परिषद में कड़ी निंदा की। मुख्यमंत्री ने परिषद में अपने वक्तव्य में बर्क के बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा "आज सुबह-सुबह मैं एक पार्टी के सांसद का वक्तव्य सुन रहा था। वह तालिबान का बड़ी बेशर्मी के साथ समर्थन कर रहे थे। यानी उनके बर्बर कृत्यों का समर्थन कर रहे थे।" उन्होंने कहा "हम संसदीय लोकतंत्र में बैठे हैं। कहां लेकर जा रहे हैं हम लोग। हम ऐसे कृत्यों का समर्थन कर रहे हैं जो मानवता के लिए कलंक हैं।"
केशव बोले- बर्क और इमरान खान में कोई अंतर नहीं
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में बर्क के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "समाजवादी पार्टी में कुछ भी हो सकता है। कुछ ऐसे लोग हैं जो जन गण मन नहीं गा सकते। कुछ तालिबान के समर्थक भी हो सकते हैं। कुछ अन्य लोग पुलिस द्वारा आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर आरोप लगा सकते हैं। यह तुष्टीकरण है।" उन्होंने कहा "जब इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं तो बयान देने वाले व्यक्ति और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई अंतर नहीं रह जाता।"