लखनऊ: नरेश अग्रवाल के जया बच्चन पर दिए गए विवादास्पद बयान पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश प्रतास सिंह ने अपनी बात रखी है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी से कहा है कि बीजेपी अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके(नरेश अग्रवाल) के खिलाफ कदम उठाए साथ ही महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए। जया बच्चनजी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम बीजेपी के नरेश अग्रवाल की कड़ी निंदा करते हैं। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का अपमान है। वैसे बीजेपी पहले ही नरेश अग्रवाल के बयान से किनारा कर चुकी है लेकिन सोशल मीडिया और विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर पार्टी को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है।
क्या है पूरा मामला
समाजवादी पार्टी से भाजपा में आए नरेश अग्रवाल ने पार्टी ज्वाइन करते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा से राज्यसभा का टिकट ना मिलने पर एतराज जताया। समाजवादी पार्टी सिर्फ एक उम्मदीवार को इस बार राज्यसभा भेज सकती है और इस बार पार्टी ने जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी बात पर बोलते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा, "मेरी तुलना फिल्मों में काम करने वाले से की गई..मुझे फिल्मों में डांस करने और उसमें काम करने वालों के लिए नकारा गया। मुझे यह उचित नहीं लगा। किसी को यह ठीक नहीं लगा।" जया बंचन को डांसर बोलने पर हर तरफ इस बयान की निंदा हो रही है। खुद बीजेपी की कई महिला नेता इसे पर आपत्ति जता चुकी हैं।