Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP Election 2017: अखिलेश ने शिवपाल गुट के 7 नेताओं को किया निष्कासित

UP Election 2017: अखिलेश ने शिवपाल गुट के 7 नेताओं को किया निष्कासित

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पूर्व एमएलसी समेत 7 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन नेताओं को सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम

India TV News Desk
Published on: February 09, 2017 7:55 IST
Akhilesh-Shivpal- India TV Hindi
Akhilesh-Shivpal

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पूर्व एमएलसी समेत 7 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन नेताओं को सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव के गुट का माना जाता है। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से इनके निलंबन के बाद राजनीति गरमाने की संभावना जतायी जा रही है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का विरोध करने, अनुशासनहीन आचरण तथा पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोपी नेताओं को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी से जनपद हाथरस के पूर्व एम.एल.सी. राकेश सिंह राना को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने, पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में सिकंदराराऊ से चुनाव लड़ने और समाजवादी पार्टी के हाथरस जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव एवं अवनीश सिसोदिया को अनुशासनहीनता व पार्टी निर्देशों की अवहेलना पर 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

उत्तम ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करने और अनुशासनहीन आचरण के लिए बरेली के पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव एवं जनपद झांसी के ब्लाक प्रमुख बंगरा शशि यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख बंगरा लेखराज सिंह यादव एवं पूर्व पदाधिकारी मऊ रानीपुर हाजी महमूद को भी समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement