Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों के नतीजों के बाद आगजनी और बमबाजी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों के नतीजों के बाद आगजनी और बमबाजी

पुलिस ने जवाबी कार्रावाई करते हुए हॉस्टल में घुस कर लाठी चार्ज करके छात्रों को भगाया। सपा के छात्र नेताओं का आरोप है कि हार से झल्लाये विरोधी पार्टी ने ही आग लगाई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 06, 2018 8:02 IST
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों के नतीजों के बाद आगजनी और बमबाजी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों के नतीजों के बाद आगजनी और बमबाजी

नई दिल्ली: क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि छात्र संघ चुनाव में बम चलें और आगजनी हुई लेकिन ऐसा हुआ है। जंग का मैदान बनी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी। कल यहां चुनाव हुए और नतीजे भी कल ही आ गए लेकिन इस दौरान जमकर हिंसा हुई। चुनावों के नतीजे शुक्रवार देर रात आने के कुछ समय बाद ही विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल हॉस्टल में कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दी। इसी हॉस्टल में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर विजयी उदय प्रकाश यादव का कमरा है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव का कमरा भी आग के हवाले कर दिया गया।

सपा छात्र सभा के कई छात्र नेताओं के कमरों को आग के हवाले कर दिया गया। भारी फोर्स के साथ हॉस्टल पहुंची पुलिस ने आग को तो बुझाया लेकिन छात्रों में फैले गुस्से को शांत नहीं कर पाई। आगजनी की घटना से गुस्साए सपा छात्र सभा के लोग नारेबाजी करके आग के बदले आगजनी की धमकी देने लगे और पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे।

पुलिस ने जवाबी कार्रावाई करते हुए हॉस्टल में घुस कर लाठी चार्ज करके छात्रों को भगाया। सपा के छात्र नेताओं का आरोप है कि हार से झल्लाये विरोधी पार्टी ने ही आग लगाई। घटना के बाद से यूनिवर्सिटी में तनाव बना हुआ है। वहीं इससे पहले शुक्रवार दिन में वोटिंग के दौरान चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के समर्थकों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया था। कैंपस के बाहर कई बम फोड़े गए जिसके बाद हरकत में आई पुलिस और पीएसी ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

पुलिस ने शाम तक उपद्रव करने वाले कई छात्रों को गिरफ्तार किया। वहीं सुबह से दोपहर दो बजे तक चली वोटिंग के बाद देर रात तक चुनाव के नतीजे भी आ गए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्र सभा के उदय प्रकाश यादव ने अध्यक्ष पद पर बाजी मारी। वहीं एनएसयूआई के अखिलेश यादव ने उपाध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की। महामंत्री के पद के लिए एबीवीपी के शिवम सिंह जीते तो एनएसयूआई के आदित्य सिंह सांस्कृतिक सचिव बने। उपमंत्री के पद पर समाजवादी छात्र सभा के सत्यम सिंह सैनी काबिज हुए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement