लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बुधवार को यहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुख्य जनरल मैनेजर डॉ. बी.एस. सिंगला एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर राज्य में NHAI की विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर योगी ने कहा कि मार्ग निर्माण व रखरखाव वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्ग निर्माण व रखरखाव वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि मार्ग निर्माण की प्रत्येक परियोजना निर्धारित समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी की जाए।
योगी ने NHAI के अधिकारियों से यह अपेक्षा की कि राज्य में प्राधिकरण की स्वीकृत परियोजनाओं के लिए निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करवाया जाए। इसी प्रकार निर्माणाधीन राजमार्ग परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि एनएचएआई को राज्य सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव राहुल भटनागर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।