Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्‍तर प्रदेश के झांसी में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 8 की मौत

उत्‍तर प्रदेश के झांसी में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 8 की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में ट्रक और टेंपो की जबरदस्त टक्कर में तीन महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 07, 2019 8:24 IST
Road Accident 
Road Accident 

झांसी। उत्‍तर प्रदेश के झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में रविवार शाम ट्रक और टेंपो की जबरदस्त टक्कर में तीन महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरथरा मार्ग पर मध्यप्रदेश के खरोरा से टेंपो पर सवार होकर आ रहे कुछ लोगों के वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सीमा, धनकू, पुष्पा, सुनील कुमार, गोविंद दास और एक साल के एक बच्चे की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि दुर्घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं उनमें से तीन को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एक की हालत नाजुक बताई जाती है। 

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement