Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: रालोद के इकलौते विधायक ने भी थामा बीजेपी का हाथ

उत्तर प्रदेश: रालोद के इकलौते विधायक ने भी थामा बीजेपी का हाथ

कैराना लोकसभा सीट और नूरपूर विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होगा और 31 मई को मतगणना होगी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 30, 2018 19:21 IST
रालोद अध्यक्ष चौधरी...
Image Source : PTI रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह।

लखनऊ:  कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले सोमवार राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के इकलौते विधायक सहेंद्र सिंह रमाला भाजपा में शामिल हो गये। बागपत जिले की छपरौली सीट से चुने गये रालोद विधायक सहेंद्र सिंह रमाला अपने सैकड़ों समर्थकों समेत भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के समक्ष पार्टी में शामिल हुये। भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि ''कैराना और नूरपुर का उपचुनाव घोषित हो चुका है।

सहेंद्र सिंह रमाला के पार्टी में शामिल होने से इन दोनों सीटों पर पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी दोनों सीटों पर निश्चित ही विजय हासिल करेगी।'' कैराना लोकसभा सीट और नूरपूर विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होगा और 31 मई को मतगणना होगी। इस बीच रालोद के नेता अनिल दुबे ने कहा,‘‘ विधायक को राज्यसभा में क्रास वोटिंग के कारण पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है। उनके आज भाजपा में शामिल होने से यह साबित हो गया है कि वह भाजपा के हाथों में खेल रहे थे।’’ 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement