उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि इस कोरोना काल के दौरान प्रदेश में चेकिंग अभियान के दौरान 69,75,88,709 का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,32,924 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं। उन्होनें बताया कि धारा-188 के तहत 2,05,399 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 1,35,96,912 वाहनों की सघन चेकिंग में 69,765 वाहन सीज किए गए है।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,117 लोगों के खिलाफ 831 एफआईआर दर्ज करते हुए 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के अन्तर्गत अब तक 2,365 मामलों में संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी है।
Jio, Airtel Vodafone-Idea के नए धमाकेदार प्लान की लिस्ट, एक से बढ़कर एक विकल्प
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड—19 के 5,463 नये मामले सामने आये जबकि 76 और मरीजों की मौत के साथ बृहस्पतिवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,217 हो गया। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,463 नये मामले सामने आये हैं।
प्रदेश में कुल 1,52,893 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं। अवस्थी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 52, 309 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों से छुट्टी पाने वाले मरीजों का प्रतिशत 73.19 है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।