लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार हर दिन राज्य में किए जा रहे कोविड टेस्टों की संख्या बड़ा रही है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 17 हजार 600 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 4800 के करीब लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस वक्त राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 84,800 पहुंच गई है। राज्य में 20 दिन पहले एक्टिव मामले 2 लाख 20 हजार के पार थे। इसकी जानकारी यूपी के अपर मुख्य सचिव (सूचना) ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि राज्य में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण पर जोर देकर कोविड के प्रभाव को कम किया जा सका।
यूपी में कल भी हुए थे 3 लाख से ज्यादा टेस्ट, मिले से 6046 पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कल जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 6,046 नए मामले सामन आए। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि संक्रमण के मामलों में खासी कमी आई है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 38,055 मामले आये थे, जिसकी तुलना में अब मामले काफी कम हैं।सभी जिलों में अब 18-44 आयु वर्ग के लोगों का एक जून से टीकाकरण
उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी जिला मुख्यालयों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले चरण में आगामी एक जून से सभी जिला मुख्यालयों पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किये जाने का निर्देश दिया है।
कोविड से बचाव के मद्देनजर टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है और वर्तमान में प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है। राज्य सरकार ने एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और बरेली जिले में टीकाकरण अभियान शुरू किया।
इसके बाद दूसरे चरण में 10 मई से राज्य के सभी नगर निगम वाले 17 जिला मुख्यालयों समेत गौतमबुद्ध नगर जिले (कुल 18 जिले) में टीकाकरण शुरू किया और तीसरे चरण में इसे 23 जिलों में विस्तारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने अब प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के निर्देश दिए हैं।