लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) में बगावत की स्थिति नजर आने लगी है। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के लिए बसपा के प्रत्यशी रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 प्रस्तावकों ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। पहले रामजी गौतम के पक्ष में 10 विधायकों ने प्रस्ताव दिया था, जिसमें से 5 ने आज नाटकीय ढंग से विधानसभा पहुंचकर अपना प्रस्ताव वापस ले लिया।
मायावती की अध्यक्षता वाली बहुजन समाजवादी पार्टी के 5 विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी है। यह सभी बसपा प्रत्याशी के प्रस्तावकों में शामिल हैं। प्रस्ताव वापस लेने वालों में असलम चौधरी ,असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकम लाल बिंद और गोविंद जाटव शामिल हैं। बसपा के पांचों विधायक (प्रस्तावक) इस सपा दफ्तर पहुंचे हैं। यह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद हैं।