Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. दिल्ली से नोएडा जाने वालों का होगा रैंडम कोरोना टेस्ट: नोएडा डीएम सुहास एलवाई

दिल्ली से नोएडा जाने वालों का होगा रैंडम कोरोना टेस्ट: नोएडा डीएम सुहास एलवाई

दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट किया जाएगा। नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने इस बारे में जानकारी दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 17, 2020 21:29 IST
दिल्ली से नोएडा जाने वालों का होगा रैंडम कोरोना टेस्ट: नोएडा डीएम सुहास एलवाई- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली से नोएडा जाने वालों का होगा रैंडम कोरोना टेस्ट: नोएडा डीएम सुहास एलवाई

नोएडा: दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट किया जाएगा। नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने इस बारे में जानकारी दी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रैंडम सैंपलिंग का फैसला मंगलवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई के साथ वरिष्ठ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक के दौरान लिया गया। 

"दिल्ली में कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी टीमों का गठन करें जो संक्रमण के लिए राष्ट्रीय राजधानी से आने वाले लोगों की जांच करने के लिए डीएनडी और चीला में नोएडा-दिल्ली सीमाओं पर तैनात हों।" जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि हाल ही में गौतम बौद्ध नगर में मामलों में वृद्धि हुई है।"

सुहास ने कहा "यह वृद्धि दिल्ली और अन्य जैसे क्षेत्रों से सीमा पार संक्रमण के कारण हुई है। इसलिए अब लोगों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के हाल के दिनों में लोगों की सीमा पार से आवाजाही बढ़ी है, इसलिए आने वाले कुछ दिन "महत्वपूर्ण" होने वाले हैं और स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में पर्याप्त तैयारी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। गौतम बौद्ध नगर में मंगलवार तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 20,566 संक्रमण के मामले दर्ज हैं, जिनमें 1,236 सक्रिय मामले हैं और 73 मौतें भी शामिल है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement