नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने आज बुधवार (10 जून) को ट्विट कर बताया कि 8 करोड़ जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 2 माह तक मुफ्त वितरण हेतु राज्यों को आवंटित 8 लाख टन अनाज और 39000 टन चने में से 9 जून तक 4.95 लाख टन अनाज व 21,094 टन चने का उठाव सभी राज्यों ने कर लिया है। राज्य जल्द इसका वितरण कर 15 जुलाई तक सूची भेज दें।
रामविलास पासवान ने अपने दूसरे ट्विट में कहा कि 'PMGKAY के तहत NFSA के लगभग 20 करोड़ लाभुक परिवारों को 3 महीने तक 1 किलो दाल/परिवार/माह मुफ्त वितरण हेतु, 5.87 लाख टन दाल का आवंटन हो चुका है। 09 जून तक नैफेड ने 5.42 लाख टन दाल राज्यों को भेज दिया है जिसमें से 4.81 लाख टन दाल का उठाव सभी राज्यों ने कर लिया है।'
OMSS के तहत FCI ने 25 मार्च से 09 जून तक 5.54 लाख टन गेहूं और 8.65 लाख टन चावल मुहैय्या करवाया है। राहत केन्द्र/ लंगर चला रहे NGO व स्वयंसेवी संस्थाओं को लॉकडाउन के दौरान अबतक 21 रु./Kg की दर से 1169 टन गेहूं व 22 रु./Kg की दर से 8793 टन चावल दिया गया है।
10 जून तक एफसीआई ने 4111 रेल रैक के जरिए 115.11 लाख टन अनाज लोड कर विभिन्न राज्यों को भेजा है और उसमें से 4041 रेल रैक से 113.16 लाख टन अनाज गोदामों में अनलोड हुआ। PMGKAY के तहत आवंटित 120 लाख टन अनाज में से 107.27 लाख टन अनाज का उठाव सभी राज्यों ने कर लिया है। रबी सीजन 2020-21 के लिए तय खरीद लक्ष्य के तहत किसानों से गेहूं और धान की खरीद जारी है। एफसीआई ने 09 जून तक 374.34 LMT गेहूं की खरीद की है। रबी सीजन में 111.44 LMT धान की खरीद के साथ 2019-20 सीजन में अबतक कुल 725.96 LMT धान की खरीद हो चुकी है।