अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक खत्म हो गई है। बड़ी खबर है बैठक में मंदिर के शिलान्यास की तारीख को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। महंत नृत्यगोपाल दास ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया है। बताया जा रहा है कि पीएमओ को शिलान्यास के लिए 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है। जिसपर अंतिम फैसला पीएमओ को ही करना है। आपको बता दें कि राम मंदिर शिलान्यास को लेकर ये बैठक अयोध्या सर्किट हाउस में दोपहर तीन बजे शुरू हुई थी, करीब 2.5 घंटे तक चली।
चंपत राय ने बताया कि खुद महंत नृत्यगोपाल दास ने पीएम मोदी से निवेदन किया है, तारीखों के बारे में सुझाव भी दिया है लेकिन आखिरी फैसला पीएमओ को करना है। उन्होंने कहा कि देश की परिस्थियां, देश की सीमाओं की परिस्थितियां, कोरोना महामारी में समाज की परिस्थितियां इसलिए पीएमओ इस पर अंतिम फैसला लेगा।
चंपत राय ने बताया कि बैठक में चर्चा हुई कि मानसन के बाद, जब देश में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी तब पूरे देश में 4 लाख इलाकों में 10 लाख लोगों से संपर्क कर मंदिर के लिए वित्तीय सहायता मांगी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थिति के सामान्य होने के बाद और फंड इक्ट्ठा होने के बाद मंदिर के निर्माण में 3 से साढ़े 3.5 साल लगने की उम्मीद है।
चंपत राय ने बताया कि फिलहाल लार्सन एंड टुब्रो मिट्टी परीक्षण के लिए नमूने एकत्र कर रहा है। मंदिर की नींव का निर्माण मिट्टी की ताकत के आधार पर 60 मीटर नीचे किया जाएगा। ड्राइंग के आधार पर नींव डालने का काम शुरू होगा।