Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. रायबरेली जेल में बने 2 और वीडियो आए सामने, अखिलेश बोले- प्रदेश की जेलों में 'रामराज्य'

रायबरेली जेल में बने 2 और वीडियो आए सामने, अखिलेश बोले- प्रदेश की जेलों में 'रामराज्य'

रायबरेली जिला कारागार में बंद अपराधियों द्वारा बाहर से शराब मंगाने और जेलर को रिश्वत देने का हिसाब-किताब बताए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इसी जेल के दो और फुटेज सामने आए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 27, 2018 21:07 IST
akhilesh yadav- India TV Hindi
akhilesh yadav

लखनऊ: रायबरेली जिला कारागार में बंद अपराधियों द्वारा बाहर से शराब मंगाने और जेलर को रिश्वत देने का हिसाब-किताब बताए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इसी जेल के दो और फुटेज सामने आए हैं। इनमें कैदियों ने जेलकर्मियों और राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) के अधिकारियों से जान का खतरा बताया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन दो नए वीडियो में से एक में अंशु दीक्षित नामक एक कैदी ने आरोप लगाया है कि उसे तथा उसके दो साथी बंदियों सोहराब खां और डी. एस. सिंह को जेल के अधिकारियों और एसटीएफ के अफसरों से जान का खतरा है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेलों की व्यवस्था पर प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब से भाजपा के स्टार प्रचारक बन गए हैं। ज्यादातर समय वे दूसरे राज्यों के दौरे पर रहते हैं। यहां प्रदेश की जेलों में वास्तविक रामराज आ गया है।

वीडियो में रायबरेली जेल में ही कुछ कैदियों द्वारा किसी को फोन करके बाहर से शराब मंगाए जाने और जेलर को रिश्वत देने का हिसाब-किताब बताए जाने का वीडियो वायरल होने के मद्देनजर मुख्य जेल अधीक्षक समेत छह जेल अफसरों के निलम्बन की कार्रवाई होने के एक दिन बाद सामने आया है।

अंशु दीक्षित ने कथित रूप से जान का खतरा पैदा करने वाले कुछ अफसरों के नाम लेते हुए कहा कि अगर उसकी और उसके साथियों की हत्या हो जाती है तो इन्हीं अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। एक अन्य वीडियो में दीक्षित और उसके एक साथी कैदी ने जेल में खराब गुणवत्ता वाला भोजन दिए जाने और जेल के अंदर ही कुछ खास कैदियों के लिए समानान्तर कैंटीन चलाए जाने के आरोप लगाए। दोनों ने आरोप लगाया ‘‘कैंटीन में मिठाई, आलू पराठा, सिगरेट और अन्य चीजें उपलब्ध हैं। बड़ी संख्या में कैदियों को ये सुविधाएं दी जाती हैं और इसके जरिये रोजाना लाखों रुपये जुटाए जाते हैं। यह रकम जेल प्रबंधन के अधिकारियों और कर्मचारियों में नीचे से ऊपर तक पहुंचती है।‘‘

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब से भाजपा के स्टार प्रचारक बन गए हैं, ज्यादातर समय दूसरे राज्यों के दौरे पर रहते हैं। यहां प्रदेश की जेलो में वास्तविक रामराज आ गया है। मुख्यमंत्री जी ऐसा ही रामराज पूरे प्रदेश में लाने का इरादा रखते हैं।'' यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने कहा था कि अपराधी जेल में होंगे या प्रदेश के बाहर जाएंगे। बाहर तो अपराधी गए नहीं। यहीं प्रदेश में अपहरण, लूट, हत्या की रोजाना वारदातें करते घूम रहे है। दूसरी तरफ जो जेल में है उन अपराधियों के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। सबका साथ सबका विकास का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा।''

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement