Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. शुरू हुआ श्रीराम मंदिर निर्माण, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया भूमि पूजन

शुरू हुआ श्रीराम मंदिर निर्माण, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के साथ ही देश एवं दुनिया भर में फैले हिंदुओं का 500 साल से भी पुराना सपना साकार हो गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 05, 2020 12:51 IST
ram mandir, ram mandir, ram mandir ceremony coverage, ram mandir ceremony live updates- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के साथ ही देश एवं दुनिया भर में फैले हिंदुओं का 500 साल से भी पुराना सपना साकार हो गया।

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के साथ ही देश एवं दुनिया भर में फैले हिंदुओं का 500 साल से भी पुराना सपना साकार हो गया। पीएम मोदी ने जैसे ही भूमि पूजन के दौरान राम मंदिर की आधारशिला रखी, एक ऐतिहासिक तिथि भारत के इतिहास में जुड़ गई। भूमि पूजन के समय पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठे हुए थे। आम तौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम धोती और सुनहरा कुर्ता पहनकर अयोध्या के लिए रवाना हुए थे।

पीएम मोदी सुबह करीब 11.30 बजे भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी में करीब 7 मिनट तक पूजा की। पीएम मोदी को हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी प्रेमदासजी महाराज की तरफ से चांदी का मुकुट भेंट किया गया। उसके बाद उन्होंने रामलला विराजमान की तरफ प्रस्थान किया। राम जन्मभूमि पहुंचकर प्रधानमंत्री ने भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया था और वहां पारिजात का पौधा लगाया था।

राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर कपिल सिब्बल और मोतीलाल वोरा ने कही ये बातें

जानें, राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर क्या बोले बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समस्त रामभक्तों की ओर से 'राम राम' की है । योगी ने ट्वीट किया था, 'प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कोसलपुर राजा।। श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्री रामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम!' राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के साथ ही देश-दुनिया के करोड़ों हिंदुओं का सदियों पुराना सपना साकार हो गया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement